हद हो गई ! फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर से ही 6 लाख ऐंठ लिए साइबर ठगों ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाउंट से उड़ा ली रकम, मोबाइल पर मैसेज तक नहीं आया, बैंक जाने पर पता चला

फरीदाबाद 2 जनवरी। शातिर साइबर ठग अब पुलिस को भी निशाना बनाने लगे हैं। उन्होंने यहां थाना कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर के बैंक अकाउंट से 6 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर इस बारे में मैसेज तक नहीं आया। जानकारी के मुताबिक बैंक जाकर पता किया तो सब-इंस्पेक्टर को पैसा अकाउंट ने निकलने का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सब-इंसपेक्टर दिनेश कुमार ने शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को शाम करीब चार बजे वह थाना में ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक निजी बैंक खाता से तीन लाख रुपए की निकासी होने का मैसेज आया। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद वह तुरंत संबंधित बैंक पहुंचकर अपना खाता बंद कराया। बैंक में खात बंद कराने के दौरान जानकारी मिली कि किसी ने उनके बैंक खाते से तीन लाख रुपए निकाल चुके हैं, जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया।

पीड़ित एसआई दिनेश कुमार के अनुसार किसी ने उनके बैंक खाते से करीब छह लाख रुपए निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। साइबर थाना एनआईट की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

————

Leave a Comment