गरीब सैलून मालिक 12 हजार रुपये लोन लेकर फंसा मुसीबत में, अब इनकम टैक्स महकमे के चंगुल में
हरियाणा, 6 अप्रैल। यहां सिरसा जिले के एक गरीब सैलून मालिक को इनकम टैक्स विभाग ने 37.87 करोड़ रुपए का नोटिस थमा दिया। बामुश्किल हर दिन 500 रुपये कमाने वाले इस नाई की हालत ‘हार्ट-अटैक’ आने वाली हो गई। नोटिस मिलने के बाद उसका परिवार भी टेंशन में आ गया।
सैलून संचालक सिरसा के अली मोहम्मद गांव का निवासी राकेश कुमार है। उसके मुताबिक वह तो मुश्किल से अपना घर चला पाता है। उसकी दिनभर की कमाई 500 रुपए भी नहीं होती है। उसने पहले एक लोन कंपनी से 10 हजार रुपए कर्ज लिया था, जो चुकता कर दिया। उसे शक है कि कहीं उसके डॉक्यूमेंट्स का मिसयूज कर कोई कंपनी ना खोली गई हो। इनकम टैक्स महकमे ने नोटिस का 9 अप्रैल तक जवाब मांगा है। वह कभी डीसी ऑफिस तो कभी थाने के चक्कर काट रहा है।
राकेश के मुताबिक सिरसा में एक नाम कंपनी से उसने 2020-21 में 10 हजार रुपए का लोन लिया था। उस लोन के 12 हजार रुपए भर दिए हैं, उसका नो ड्यूज भी है। वहीं से उसके किसी कागज किसी को बेचकर फर्जी फर्म तैयार कर ली गई। गांव की पूर्व सरपंच मंजू देवी ने कहा कि राकेश के पास तो कुछ भी नहीं है। अपना घर मुश्किल से चला पर रहा है और उसकी पारिवारिक स्थिति भी कमजोर है। इनकम टैक्स विभाग ने जो नोटिस भेजा है, यह गलत है, इसे ठीक करना चाहिए।
————–