हद हो गई : सीएम मान के गृह-जनपद में ही नकली दूध बनाने का जानलेवा धंधा, क्या ध्यान देगी आप सरकार ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेहत महकमे की रेड के बाद आरोपी दंपति को किया था गिरफ्तार

संगरूर, 1 जुलाई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ही जिले के गांव तरनजी खेड़ा में नकली दूध बनाने के जानलेवा धंधे का भंडाफोड़ हो चुका है। यहां पुलिस ने सेहत महकमे की फूड सेफ्टी विंग की मदद से गत दिवस नकली दूध बनाने वाले आरोपी पति-पत्नी को काबू किया। ऐसे में चिंतित इलाका निवासियों की मांग है कि क्या पंजाब की आप सरकार लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगी।

जानकारी के मुताबिक थाना छाजली की पुलिस टीम को दो दिन पहले मुखबिर की सूचना मिली थी कि नकली दूध बेचने का काम करने वाले हरदीप सिंह व उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने गांव तरनजीखेड़ा में दूध वितरण सोसाइटी बना रखी है। हरदीप सिंह टैम्पो के माध्यम से आसपास के गांवों के विभिन्न फार्मों से दूध एकत्रित करके अपनी वितरण डेयरी में लाता है। इसकी आड़ में वह रिफाइंड और केमिकल वाले पाउडर आदि से भारी मात्रा में नकली दूध तैयार करता है।

आरोपी लोगों को असली दूध बताकर धोखा देता है और अवैध रूप से बेचता है। वह तैयार नकली दूध में अपनी वितरण समिति में खेतों से एकत्रित दूध की मिलावट भी करता है।

———–

 

Leave a Comment