दो दिन पहले ही बैसाखी बंपर में
खरीदा था टिकट, अब तलाश रहे
लाटरी विक्रेता लापता इनाम विजेता की खोजबीन में लगे हुए
फाजिल्का 21 अप्रैल। चुनावी-घमासान के बीच एक बेहद दिलचस्प मामला यहां जलालाबाद इलाके से सामने आया है। यहां से बैसाखी बंपर लॉटरी खरीदने वाले एक शख्स का दस लाख रुपये का इनाम निकल आया। जबकि वह अपना इनाम हासिल करने नहीं पहुंचे। लिहाजा लॉटरी विक्रेता उनका इंतजार करने के साथ ही उनकी तलाश करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर लॉटरी 2024 के नतीजे शनिवार रात 8 बजे घोषित हो गए थे। इस बार पहला इनाम ढाई करोड़ का रखा गया था। वहीं दूसरा 10 लाख रुपए का इनाम था। इस बैसाखी बंपर में एक इनाम जलालाबाद में भी निकल आया। हालांकि जिस शख्स को यह लॉटरी लगी है। उसका कोई अता-पता नहीं लग पा रहा है।
बताते हैं कि जलालाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक निजी लॉटरी विक्रेता से खरीदी गई टिकट पर दूसरा 10 लाख का इनाम निकला है। हालांकि यह ईनाम किसका है, इसका पता नहीं चल पा रहा। लॉटरी विक्रेता करन के मुताबूक परसों ही यह लॉटरी का टिकट बेचा गया था। टिकट खरीदने के दौरान खरीदार उनके पास अपना कोई भी नाम पता दर्ज करवा कर नहीं गया। अब तक उनके पास ना तो विजेता आया और ना ही किसी ने इस बारे में संपर्क किया। खरीदार की तलाश की जा रही है। वैसे तो उनके द्वारा भी लॉटरी खरीददार को विजिटिंग कार्ड और संपर्क नंबर उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने लॉटरी खरीददारों को बैसाखी बंपर का रिजल्ट देख अपनी लॉटरी चेक करने की अपील भी की।
—————