जिस वकील से की दोस्ती, उसी ने दी सुपारी… गुरुग्राम के ब्यूटीशियन फायरिंग केस में बड़ा खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न /10 जून: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-102 के पास स्कूटी सवार ब्यूटीशियन को गोली मारने के आरोप में गिरफतार वकील समेत चार लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें एक दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। पल्लवी शर्मा सेक्टर-102 की एक सोसायटी में रहकर बतौर ब्यूटिशन काम करती हैं। कई साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन अब वह पति से अलग अपने दो बच्चों के साथ लगभग 13 साल से गुरुग्राम में रहती हैं। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे वह स्कूटी से द्वारका एक्सप्रेसवे से जा रही थीं। सेक्टर-102 के पास पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार हेलमेट पहने 2 युवक आए और गोली मारकर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर पास में मौजूद कैब ड्राइवर वहां पहुंचे। उन्होंने महिला को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। शनिवार सुबह पल्लवी के पिता व अन्य परिवार वाले यहां आए। इस मामले में पुलिस ने पेशे से वकील नीतीश भारद्वाज, गुलशन ठाकुर, राजा और बंटी को गिरफतार किया था। पुलिस पूछताछ में पता लगा था कि पेशे से वकील नीतीश भारद्वाज पल्लवी को पहले से जानता है। महिला अपने पति के मारपीट करने को लेकर वकील से मिली थी और फिर महिला और वकील में दोस्ती हो गई। पूछताछ में वकील ने कहा था कि वह महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था और इसी कारण हत्या कराने का प्लान बनाया।
कब हुआ था हमला
बता दें कि तीन दिन पहले द्वारका एक्सप्रेसवे पर महिला रात करीब सवा 9 बजे स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली मारने वाले दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। महिला को पीठ पर गोली मारी गई, जो आरपार हो गई। मौके पर मौजूद कैब ड्राइवरों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है।
——————

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

मुख्यमंत्री और संत निरंजन दास जी ने डेरा सचखंड बल्लां में एसटीपी का शिलान्यास किया पर्यावरण-अनुकूल पहल एक वर्ष के भीतर पूरी होने की संभावना मुख्यमंत्री ने सामाजिक कल्याण में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डेरा सचखंड बल्लां की सराहना की

पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय की छापेमारी दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान हथियार एक्ट के अधीन तीन मुकदमों में शामिल 205 व्यक्तियों की जांच की गई: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके किये स्थापित युद्ध नशों विरुद्ध: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू 159वें दिन, 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम समेत 128 नशा तस्कर काबू डी-एडिकशन’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी