सुलग रहा है चैम्पियन और उमेश की लड़ाई का मुददा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुजर्र समाज ने दी गिरफ्तारियां

जनहितैषी, 6 फरवरी, लखनउ। उत्तराखंड के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जहाँ गुरुवार को सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन से गुर्जर समाज के युवा इकट्ठे होकर गिरफ्तारी देने के लिए थाना सदर बाजार के निकले थे जहाँ थाना सदर बाजार की हसनपुर चौकी पुलिस टीम द्वारा गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुर्जर समाज के प्रदेश अध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि हमारी लड़ाई विधायक उमेश कुमार के साथ है, उनके द्वारा लंढौरा रंग महल पर गुर्जर के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गयी थी जो की गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

उसके बाद जो जवाबी घटना पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से हुई उसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया था जो अभी तक जेल में है। उनकी रिहाई के लिए आज सैकड़ो की संख्या में गुर्जर समाज के युवाओं ने इकट्ठा होकर गिरफ्तारियां दी जा रही हैं, उनका कहना है कि अगर जल्द ही गिरफ्तार किये गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रिहा नहीं किया गया तो सहारनपुर से लेकर हरिद्वार तक सभी जिलों को गुर्जर समाज के लोग भरने का काम करेगे।

Leave a Comment