निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के नाम पर मनमानी का मुद्दा गर्माया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेसी नेता विनय वर्मा के साथ डेलीगेशन मिला एडीसी से

लुधियाना 1 अप्रैल। प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी और नईक्लास के लिए री-एडमिशन के नाम पर वसूली का मुद्दा गर्माता जा रहा है। कांग्रेस के ओबीसी विभाग के जिला सीनियर वाइस चेयरमैन  विनय वर्मा ने एडीसी रोहित गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता विनय वर्मा ने उनको बताया कि प्राइवेट स्कूलों लगातार फीस बढ़ोतरी का क्रम जारी है। इस सेशन में भी फीस बढ़ाई गई है। निजी स्कूल हर वर्ष बच्चों की एडमिशन फीस भी बढ़ाते हैं और हर महीने फीस भी ली जाती है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों को भी लिया जाना चाहिए और उनका रिकॉर्ड भी चैक होना चाहिए। गरीब या मध्य वर्ग के अभिभावक का आर्थिक शोषण हो रहा है। इस मौके पर एडवोकेट राहुल कुमार, साहिल कुमार, हरविंदर सिंह, राघव कपूर, संजू भगत, रितिक आदि उपस्थित थे।

————

 

Leave a Comment