लुधियाना 03 Jan । नव-वर्ष 2025 के आगमन पर स्थानीय पक्खोवाल रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। महंत प्रवीण चौधरी जी के सान्धिय में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालकर भक्तों ने विश्व के समस्त प्राणियो के लिए नव-वर्ष मंगलमय होने की प्रार्थना मां बगलामुखी के चरणों में की। महंत प्रवीण चौधरी जी ने उपस्थित जनसमूह को नव-वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्राणी पिछले वर्ष में जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए जगत जननी मां बगलामुखी के समक्ष प्रार्थना कर क्षमा याचना कर भविष्य में ऐसी भूलें न करने का संकल्प करे। वहीं नव-वर्ष में दीन-दुखियो की सेवा व जरुरतमंद परिवारो के उत्थान के प्रयत्न करे। मां भगवती के चरणों में उन्होने विश्व में अमन-शांति व भाईचारे की प्रार्थना करते हुए कहा कि मां बगलामुखी समस्त प्राणियो को स्वस्थ, सुख स्मृद्धियो से भरपूर जीवन यापन करने का सुअवसर प्रदान करे। इससे पूर्व संकीर्तन मंडल ने मां बगलामुखी भंडारे ओहनां दे भरदी-श्रद्धा दे नाल जेहड़े पूजदे… की संगीतमय धुनों पर प्रस्तुत भजनों के माध्यम से भाव विभोर किया। मां भगवती को अर्पित अनेक प्रकार के व्यंजन प्रसाद व लंगर के रुप में वितरित हुए। धाम के मुख्य सेवक मनप्रीत छतवाल ने पिछले वर्ष धाम में हुए कार्यक्रमों में तन-मन-धन से सहयोग करने वाली शख्शियतों व दानवीर सज्जनों का आभार व्यक्त किया।
रमन घई ने 30 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले 225 घंटे के आखंड यज्ञ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सेवक जतिन्द्र सूद ने यज्ञ के दौरान हवन सामग्री के प्रबंध धाम की तरफ से होने के बारे बताया। इस अवसर पर गौरव कालिया, पुरुषोत्तम चौधरी, साहिल अग्रवाल,विजय गुप्ता ,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन,गौतम सचदेवा, दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना,बौबी मक्कड़, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, रविन्द्र सिंह वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता,करमजीत सिंह, कवलजीत सिंह,मुनीष सूद,नितेश गर्ग,नारायण पारीक,नितिन शर्मा,प्रीत सेखों ,रणजीत मनकू ,आदित्य गुप्ता ,वरुण शर्मा,वरुण दत्त,अभिषेक चोपड़ा, वरुण जेठी,अनुज कुमार,बलजोत सिंह, तुषार बांसल, आशुतोष गुप्ता,नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे