watch-tv

कांग्रेस में गुटबाजी की आंच लुधियाना के सांसद वड़िंग के दफ्तर तक पहुंची, उद्घाटन में आशु गुट नहीं पहुंचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑल इज नॉट वैल : एक्टिंग-प्रेसिडेंट आशु की नाराजगी पर कांग्रेस प्रदेश प्रधान वड़िंग बोले, मैं तो सबसे फ्रैंडली

लुधियाना 19 जुलाई। पंजाब में जारी कांग्रेस की गुटबाजी हर स्तर पर खुलकर नजर आ रही है। शुक्रवार को यहां कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना के बचत भवन में बने अपने सांसद कार्यालय का उद्घाटन किया। आशंका के मुताबिक सूबे के पूर्व कैबिनट मंत्री व पंजाब कांग्रेस के एक्टिंग प्रेसिडेंट भारत भूषण आशू समेत उनके समर्थक नेता उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आए।
मीडिया कर्मियों ने इस मुद्दे पर सवाल किया तो वड़िंग बचाव में फिर दोहराया कि मेरी तो किसी से कोई नाराजगी नहीं है। अगर फिर भी कोई नाराज है तो उसे मनाने की कोशिश की जाएगी। वह लुधियाना में रहेंगे या गिद्दड़बाहा, इस सवाल पर सांसद ने कहा कि आने वाले समय में शहर में वह अपना घर लेंगे। फिलहाल अभी किराए पर मकान ले रखा है। साथ ही दलील दी कि गिद्दड़बाहा से तीन बार विधायक रहा हूं, लेकिन मेरा घर अब वहां नहीं है। केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू का घर लुधियाना में था, लेकिन लोगों के लिए वह हमेशा ही बंद रहता था।
सांसद वड़िंग ने कहा कि जल्द ही दफ्तर का टाइम-शैड्यूल भी लोगों को बताया जाएगा। जालंधर में हुए उप-चुनाव को लेकर बोले कि उसमें हार की जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं। इस चुनाव में आप सरकार ने धक्केशाही की। उन्होंने बताया कि आज सिविल अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के हालात में सुधार लाया जाएगा।
एक शख्स ने कहा, फोन नहीं उठाते आप : जब सांसद वड़िंग लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो हरीश नाम के शख्स ने उनसे बेबाकी से कहा कि नीट एग्जाम के पेपर लीक होने के बाद मेरा बेटा मानसिक तनाव में था। आपने एक बार फोन पर बातचीत होने के बाद फिर फोन तो उठाना दूर, मैसेज का जवाब भी नहीं दिया। इस पर वड़िंग ने कहा कि जल्द ही वह उनके बेटे से मिलेंगे।
————

Leave a Comment