जालंधर 16 मार्च। पंजाब के सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह गुरुवार को जालंधर के सिविल अस्पताल में पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की। पंजाब के सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार आने से पर 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का बिजली का बिल नहीं आता। इसके अलावा सेहत विभाग द्वारा खोले गए मोहल्ला क्लिनिकों में करीब 2 करोड़ 99 लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त में इलाज किया गया। साथ ही मरीजों के कई तरह से इलाज सिविल अस्पतालों से मुफ्त में हो रहे हैं। मंत्री बलबीर सिंह ने आगे कहा- सिविल अस्पताल में लोगों को मुफ्त में दवाएं जा रही हैं। मैं खुद जाकर इसकी रिपोर्ट ले रहा हूं कि कौन सी दवा मौजूद है और कौन सी नहीं। जो दवाएं नहीं मौजूद होती, उन्हें जल्द से जल्द उक्त सेंटर पर मुहैया करवाया जाता है।
मंत्री बोले- नशा छुड़ाओ केंद्रों में भरती करवाएंगे नशेड़ी
मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि ऐसे में शिक्षा विभाग में भी ऐसे ही अच्छे काम हुए हैं। पंजाब को नशा मुक्त के लिए के लिए पंजाब सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जालंधर आने का मेरा मकसद यही है कि नशे के खिलाफ आगे की स्थिति पर चर्चा की जा सके। मंत्री बलबीर ने आगे कहा कि, जालंधर हमारा नशा छुड़ाओ केंद्र का सबसे बड़ा सेंटर है। हमारी कोशिश है कि जो नशा करने के आदी हैं और नशे के लिए किसी वारदात को अंजाम देते हैं, उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया जा सके। मंत्री बलबीर सिंह ने आगे कहा- हम ऐसे लोगों को भी मिलेंगे जो नशे के आदी होने के बाद उसे छोड़ चुके हैं।