लुधियाना के जैन समाज की संस्था के प्रधान पर समाज की ही ट्रस्ट से ठगी करने के लगे आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 जुलाई। जैन समाज में जहां एक तरफ कई ट्रस्टों द्वारा लोग भलाई के काम किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लुधियाना की श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान भारत भूषण जैन भारती पर सामाजिक कार्यों के नाम पर अपने ही समाज की एक ट्रस्ट के साथ लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप लगे हैं। जिसमें ट्रस्ट द्वारा भारत भूषण जैन भारती को मंदिर, उपाश्रय व वृद्धाश्रम के लिए जमीन लेने को चार लाख रुपए दिए थे। जबकि भारती पर आरोप है कि उन्होंने जमीन लेने की जगह वक्फ बोर्ड की ही जमीन का सौदा कर ट्रस्ट को थमा दी। जिसके बाद पेमेंट भी वापिस नहीं की जा रही। दरअसल, श्री विजय वल्लभ मिशन ट्रस्ट, जैन मंदिर कावरा छोटा उदेयपुर गुजरात की और से श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के प्रधान भारत भूषण जैन भारती के साथ जमीन का सौदा करने को पेमेंट दी थी। लेकिन चार साल बीतने के बाद भी न तो जमीन खरीदी गई और न ही पेमेंट वापिस की गई।

2021 में जमीन लेने को भेजी थी पेमेंट
दरअसल, आचार्य यशोभद्र सूरीश्वर जी महाराज की और से श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के प्रधान भारत भूषण जैन भारती से जैन मंदिर बनाने, साध्वियों के कहने और बुजुर्गों के रहने के लिए वृद्धाश्रम बनाने के लिए जमीन लेने को कहा था। जिसमें भारती ने कहा था कि सभा द्वारा यह जमीन ट्रस्ट को लेकर दी जाएगी। जिसकी सारी पेमेंट ट्रस्ट ने करनी थी, लेकिन सभा द्वारा सिर्फ जमीन खोजकर और सौदा करवाकर देना था। जिसके चलते श्री विजय वल्लभ मिशन ट्रस्ट, गुजरात की और से भारत भूषण जैन भारती को आठ दिसंबर 2021 को आरटीजीएस के जरिए चार लाख रुपए एडवांस में भेजे गए थे।

जैनपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन का कर डाला सौदा
वहीं, मई 2022 को भारत भूषण भारती की और से एक पत्र विजय वल्लभ मिशन ट्रस्ट को लिखा गया। जिसमें कहा कि उनकी और से जैनपुर में वक्फ बोर्ड से एक 1873 गज की जमीन लीज पर ली है। जहां पर साधु-साध्वी जी महाराज के ठहरने, उपाश्रय, वृद्ध आश्रम, समाज सेवा एंड धार्मिक कार्यों के लिए बनाया जाएगा। भारती ने पत्र में यह भी लिखा कि इस जमीन की अलॉटमेंट वक्फ बोर्ड से ट्रस्ट के नाम पर होगी। जमीन की पूरी पेमेंट करने के लिए भारती द्वारा ट्रस्ट से तीन लाख 77 हजार 500 रुपए और भेजने को कहा गया।

वादे मुताबिक नहीं किया सौदा, पेमेंट मांगने पर भी नहीं दी
ट्रस्ट द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन लेने से इंकार किया गया। जबकि उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि वादे के मुताबिक प्रधान भारत भूषण भारती द्वारा जमीन नहीं लेकर दी गई। जिसके चलते उन्होंने सौदा कैंसिल कर दिया। जबकि उन्होंने यह भी कहा कि बार बार कहने के बावजूद पेमेंट वापिस नहीं दी जा रही।

पेमेंट न देने पर की जाएगी लीगल कार्रवाई
ट्रस्ट ने पत्र में यह भी दावा किया है कि उक्त पेमेंट को आज तक ब्याज सहित वापिस दिया जाए। ऐसे न करने पर ट्रस्ट को मजबूरन कानूनी सलाहकारों से बातचीत करके लीगल कार्रवाई करनी पड़ेगी। वहीं यह भी दावा किया कि पेमेंट न आने पर भारत भूषण भारती के विरुद्ध छोटा उदेयपुर गुजरात कोर्ट में सिविल और क्रिमिनल केस फाइल किया जाएगा।

मेरे साथ नहीं हुई कोई सौदा
वहीं श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान भारत भूषण जैन भारती ने कहा कि उनकी किसी भी ट्रस्ट के साथ ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी। न ही किसी ट्रस्ट को ऐसे जमीन दिलाई गई और न ही मुझे ऐसा कोई पत्र आया है।

Leave a Comment