दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रुकवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 26 अप्रैल। फाजिल्का के गांव बक्खूशाह में एक शादीशुदा व्यक्ति बारात लेकर पहुंचा। शादी के बीच में मौके पर पुलिस आ गई और शादी रुकवा दी। पुलिस के मुताबिक दूल्हे की पहली पत्नी ने उनके पास शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की पक्ष में लड़की के भाइयों द्वारा कर्ज उठाकर बुलेट, एसी व अन्य सामान देते हुए धूमधाम से शादी रचाई जा रही थी। सारी खुशियां धारी की धरी रह गई। लड़की की माता सुरजीत कौर, भाई जसपाल सिंह व पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह ने बताया गांव दोना नानका के रहने वाले एक फौजी युवक के साथ उनकी लड़की की शादी रचाई जानी थी।

5 दिन के भीतर शादी करने की जिद की

जिसके द्वारा छुट्टी न मिलने का तर्क देकर 5 दिन के भीतर शादी करवाने की जिद करते हुए मांग रखी गई। इस दौरान उन्होंने ऊंचे ब्याज पर पैसे एकत्र कर जमीन गिरवी रख कर कर्ज उठा लड़के को दहेज में देने के लिए नया बुलेट मंगवाया, बैड, फ्रिज, AC व अन्य दहेज सामान दिया गया।

शादीशुदा निकला दूल्हा

शादी में अचानक पुलिस पहुंच गई और शादी रुकवा दी। जिस दौरान उन्हें पता चला कि जिस लड़के से उनकी लड़की की शादी हो रही है l वह शादीशुदा है। और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उनके द्वारा इस मामले में दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की के सिर पर पिता का साया नहीं है। इसलिए उसके दोनों भाइयों द्वारा जमीन गहने रखकर महंगे ब्याज पर कर्ज उठाकर बहन की शादी करवाई जा रही थी।

Leave a Comment