लुधियाना 13 Nov : श्री गुरु नानक देव साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन शहर के केंद्रीय स्थान गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा से शब्द गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धा भावना एवं खालसाई रीति- रिवाजों के साथ ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारों की गूंज में सजाया गया।गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप रंग-बिरंगे फूलों से सजी विशाल पालकी में सुशोभित किया। निहंग सिंहों की वेशभूषा में सजे स्कूली छात्रों एवं सिख नौजवानों द्वारा खेले जा रहे गतके के जौहर और पुरातन साज नरसिंघा की रूहानी आवाज ने नगर कीर्तन में शामिल संगत का मन मोह लिया।
दुकानदार भाईचारे एवं शहरवासियों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी सहित संगत के स्वागत के लिए फूलों की वर्षा करके तरह तरह के लंगर लगाकर स्वागत किया।नगर कीर्तन बाद दोपहर गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा से आरंभ होते हुए जेल रोड, फील्डगंज, बेरिंग मार्कीट, जी.टी. रोड, रेलवे स्टेशन रोड, घंटाघर चौक, गिरजाघर चौक, चौड़ी सड़क, डिवीजन नंबर 3 चौक, बाबा थान सिंह चौक, गुरुद्वारा साहिब 6वीं पातशाही, सी.एम. सी. चौक, खुड मोहल्ला चौक आदि के प्रमुख बाजारों की परिक्रमा करते हुए देर रात गुरुद्वारा साहिब में आकर सम्पन्न हुआ।