BRS नगर में 4 साल की बच्ची से 70 साल के बुजुर्ग ने की गलत हरकत
(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना/8 अप्रैल। आज के समय में बच्चों व लड़कियों को अकेला छोड़ना किसी भी तरीके से सेफ नहीं है। यह हम नहीं, बल्कि लुधियाना शहर में हो रही रेप व छेड़छाड़ की घटनाएं ही बया कर रही है। अभी एक मामला बीआरएस नगर के ब्लॉक-एल का सामने आया है। जहां पर एक चार साल की बच्ची के साथ जिसे वह दादा जी कहकर बुलाती थी, उसी 70 साल के बुजुर्ग ने उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने घर ले जाकर रेप कर डाला। जिसके बाद एक लिफाफा देकर बच्ची को घर भेज दिया। जब बच्ची घर पहुंची तो उसके कपड़ों पर खून लगा था। यह देखकर मां को शक हुआ। जिसके बाद बच्ची ने सारी बात मां को बताई। थाना सराभा नगर की पुलिस ने बच्ची के परिवार के बयानों पर गंगा राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है।
पार्क में खेल रही बच्ची को बहाने से ले गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है। जबकि उक्त आरोपी बुजुर्ग भी पार्क के एकदम सामने वाले घर में रहता है। शनिवार दोपहर को बच्ची पार्क में रोजाना की तरह खेलने के लिए आई थी। इसी दौरान आरोपी भी वहां पर मौजूद था। वह खेलते हुए बच्ची को चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद वह उसे दुकान पर ले जाने की जगह घर लेकर गया और गलत हरकत की। कुछ मिनट बाद उसने बच्ची को वापिस भेज दिया।
वारदात का पता चलने पर भड़के लोग
वहीं इस वारदात का पता चलने के बाद लोग भड़क गए। जिन्होंने उक्त आरोपी बुजुर्ग को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि देर रात तक लोगों द्वारा थाना सराभा नगर के बाहर हंगामा भी किया गया। वहीं बच्ची का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान परिवार द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए। उनका आरोप था कि बुजुर्ग के पारिवारिक सदस्यों द्वारा उन्हें धमकियां दी गई। वहीं यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। जिसमें आरोपी बच्ची को अपने घर पर ले जाते दिख रहा है। एसएचओ परमवीर सिंह के अनुसार बच्ची का मेडिकल कराया गया है। पीड़ित परिवार के बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बच्ची से दरिंदगी की घटना से दहल गए लुधियाना वासी
लुधियाना/8 अप्रैल। बच्ची से हुई इस दरिंदगी की घटना से लुधियाना वासी पूरी तरह से दहल चुके हैं। हर घर की मां-बेटी इस घटना के बाद काफी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं बता दें कि इससे पहले भी थाना डेहलों का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक 20 साल की लड़की को उसके सौतेले पिता ने रेप कर गर्भवती कर दिया। जबकि बच्चियों, लड़कियों व महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं को देखते हुए शहर की महिलाओं की प्रतिक्रिया ली गई है।
यहां लड़कियां सेफ नहीं, इस लिए लोग भेज रहे विदेश
शहरवासी सोनिया छाबड़ा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है। आज के समय में बच्चियां भी सेफ नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को देखने के बाद लगता है कि बच्चियों व लड़कियों के लिए अब यहां रहना सेफ नहीं है। इसी लिए लोग अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं।
लुधियाना में भी ऐसी वारदातें होना हैरानीजनक
उमा गुप्ता ने कहा कि अब ऐसी वारदातें लुधियाना में होना हैरानीजनक है। पुलिस को चाहिए कि इस पर रोक लगाई जाए। ऐसे गलत हरकतें करने वाले दरिंदों को लोगों के हवाले करना चाहिए, तभी इनके द्वारा की हरकत का पता चल सकेगा। सभी को इकट्ठे होकर ऐसे मामलों में आवाज उठानी चाहिए।
कलयुग आ गया, माता-पिता समझे अपनी जिम्मेदारी
वहीं पूजा तूली ने कहा कि चार साल के बच्चे को होश भी नहीं होता और सामाज के ऐसे कलंकित लोग उनके साथ गलत हरकतें करते हैं। यह देखकर लगता है कि सच में कलयुग आ चुका है। माता पिता अगर बच्चियों को जनम देते हैं तो वह अपनी जिम्मेदारी समझे। आज कर किली पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
आप सरकार के वादे फेल, अब कहा है वुमेन्स की सेफ्टी
गोल्डी गंभीर ने प्रतिक्रिया देते कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उन्होंने वुमेन्स की सेफ्टी के वादे किए थे। लेकिन सभी वादे फेल साबित हो रहे हैं। 2-4 दिन बाद मामले को दबा दिया जाएगा। पुलिस कुछ करती नहीं और प्रशासन सोया पड़ा है। तभी यह घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन को अगर सहायता चाहे तो हमें बताए। लेकिन यह वारदातें रोकी जाए।
वुमेन्स से जुड़े गंभीर मामले किए जाए करप्शन फ्री
हरलीन कौर ने कहा कि ऐसी घटनाएं होने पर वह भी अपने बच्चों को सिक्योर नहीं मानते। सरकार को वुमेन्स सेफ्टी का नियम लाना चाहिए। लुधियाना पुलिस कमिश्नर को भी कानून लागू करने चाहिए। हरलीन कौर ने कहा कि वुमेन हेल्पलाइन तो कभी वर्किंग में होती ही नहीं है। वुमेन्स से जुड़े ऐसे गंभीर मामले करप्शन फ्री किए जाए, तभी सुधार होगा।
ऐसे मामलों को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट व सीडब्ल्यूसी मेंबर रुचि बावा ने कहा कि वह लगातार ऐसे मामलों पर काम कर रहे हैं। उनके पास ऐसे केस आते हैं, जिन पर पीड़िता को न्याय दिलाने में पूरी मदद की जाती है। ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उनकी तरफ से चाइल्ड लेबर समेत कई ड्राइव चलाई जा रही है।