खन्ना 13 मार्च। खन्ना में गांव अलौड़ के पास एक युवती की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। रेलवे लाइन के पास गेहूं के खेत में एक युवती का नग्न शव मिला है। मृतका का मुंह बंधा हुआ था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 7 बजे किसान दलवीर सिंह को खेत में लाश देखी। उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने पुलिस को खबर दी।
एक तरफ लाश और दूसरी तरफ पड़े थे कपड़े
पुलिस ने मौके की जांच से पता चला कि रेलवे लाइन के एक तरफ लाश थी और दूसरी तरफ युवती के कपड़े और चप्पल मिली हैं। जांच में सामने आया कि पहले युवती की हत्या की गई। फिर शव को रेलवे लाइन के पास से खींचकर खेतों में छिपाया गया। सदर थाना के एसएचओ सुखविंदरपाल सिंह के अनुसार युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को 72 घंटों के लिए खन्ना सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।