लुधियाना 1 फरवरी : वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज के शुभ आशीर्वाद से श्री वासु पूज्य पंच कल्याणक जैन मंदिर आत्म वल्लभ जनपथ का पांचवां वार्षिक ध्वजारोहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम नीलम जैन एवं गोल्फ लिंक मंदिर पूजा मंडल द्वारा करवाई गई।
इस अवसर पर ध्वजारोहण के लाभार्थियों में महेश -अनुराधा गोयल, विशेष- आकृति गोयल एवं समस्त परिवार ने मूलनायक केवल ज्ञान कल्याणक की पूजा, रोशन लाल जैन,विनोद जैन- ऊषा जैन, विपुल – एकता जैन, गगन- श्रुति जैन व समस्त सीएचई परिवार ने च्यवन कल्याणक का लाभ, श्री राज-पदमा परिवार के सीए संजीव – करुणा जैन, अर्हम जैन, प्रज्ञा जैन, उत्कर्ष जैन एस जैन एंड को..,चार्टर्ड अकाउंटेंट परिवार ने जन्म कल्याणक, श्री हीरा लाल जैन, श्रीमति नीलम जैन, अजय जैन, मिशा जैन, अभिषेक जैन, आरती जैन मैसर्स नीलम ट्रेडर्स , मैसर्स यूनियन रेडियोस ने दीक्षा कल्याणक का लाभ, कुलदीप जैन एडवोकेट , सीए अतुल जैन, उमेश जैन, उदित जैन परिवार मैसर्स रिषभ एंपीरियल राहो रोड ने निर्वाण कल्याणक का लाभ लिया।
इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, सचिन जैन, राजेंद्र जैन सीएचई , रजत जैन, मोना जैन, अनिल जैन, सुमन जैन, अरविंद जैन, आशु जैन, प्रणत जैन, प्रतिमा जैन, रितु जैन, दर्शन जैन, संदीप जैन, नीतू जैन, मीनू जैन, प्रवेश जैन, विपन जैन, राकेश जैन, अनिल जैन,
आदि उपस्थित थे।