मुख्यमंत्री मान से पांचों नए कैबिनेट मंत्री मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नए सहयोगियों को नई जिम्मेदारी की बधाई दी सीएम ने

चंडीगढ़ 24 सितंबर। कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मंगलवार को पांचों नए मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ मुलाकात की। सीएम ने उनको नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई देते हुए उनकी कार्यशैली को लेकर चर्चा की।
गौरतलब है कि मान सरकार के मंत्रिमंडल में चौथी बार फेरबदल के तहत तरूणप्रीत सिंह, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया, डॉ. रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत को मंत्री बनाया गया है। जानकारी के अनुसार मुलाकात में मुख्य तौर पर सीएम के साथ दिए गए विभागों पर चर्चा हुई। साथ ही संबंधित विभागों की कार्यशैली पर भी चर्चा की गई। सीएम मान ने नए मंत्रियों से मुलाकात के बाद फोटो शेयर कर जानकारी साझा की। बता दें कि पांचों मंत्री आज शाम को अपना कार्यभार संभालेंगे।
इस मुलाकात को लेकर सीएम मान ने पोस्ट में सभी के साथ फोटो भी शेयर किए। साथ ही कहा कि मैंने अपने आवास पर पंजाब कैबिनेट के नए सहयोगियों से मुलाकात की। उन सभी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी। सभी से सरकार की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की और अपने-अपने विभाग की जनहितैषी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।