जालौन में निकाला छात्रों ने कैंडल मार्च कहां अगर माने नहीं मानी तो…
जनहितैषी, लखनउ/जालौन, 14 नवम्बर । प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन का असर धीरे—धीरे दूसरे शहरों को भी अपनी लपेट में ले रहा है। आज जालौन में भी इसका असर देखने को मिला जहां टाऊन हाल के सामने सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर में कैंडल मार्च निकाला छात्रों ने सरकार को अल्टीमेंटम देते हुए कहा कि अगर परीक्षा में तबदीली नही की गई तो हम लोगों का प्रदर्शन और व्यापक रूप लेगा।
छात्र अंकित दुबे ने कहा कि जो बदलाव हो रहा है वह हमे पंसद नहीं है। हम विरोध प्रदर्शन कर रहे है कि आयोग और आयोग में काम करने वाले लोगों के कानो तक पहुंचे। परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। अगर वन डे परीक्षा नहीं होती है तो हम जालौन से निकल कर प्रयागराज जाएंगे और वहां डटे छात्रों के आंदोलन में शामिल होगे। अंकित कहते हैं कि जब सभी परीक्षार्थियों की तैयारी अलग—अलग होती है तो फिर उन्हें एक प्लेटफार्म पर अयोग कैसे आंक सकता है।
छात्रों के आंदोलन पर बोले सांसद चन्द्रशेखर
अयोध्या पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण ने प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा है भाजपा की केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है तो वनडे वन शिफ्ट में बच्चों का पेपर क्यों नहीं करवा रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रों ने बहुत अच्छा नारा दिया है अगर पेपर बटेंगे तो नंबर कटेंगे, मैं चाहता हूं सरकार बच्चों की बात माने, बच्चे बैठे हैं बच्चियां बैठी है नौजवान बैठे हैं देश का भविष्य बैठा है।