नाबालिग युवक द्वारा पुलिस पर लगाए थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप, एसएचओ ने कहा चोरी की बाइक मिलने पर लगाए झूठे आरोप
लुधियाना 29 जुलाई। लुधियाना में एक 16 साल के युवक के परिवार द्वारा थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि उनका बेटा नए शू खरीदने जा रहा था। रास्ते में वह वीडियो बनाने लगा। इतने में सादी वर्दी पहने आए पुलिस मुलाजिम उसे जबरन थाने ले गए और वहां पर पिटाई की। वहीं एसएचओ बलविंदर कौर का कहना है कि युवक को चैकिंग के लिए रोका था। युवक के पास बाइक चोरी की थी। इसी लिए अब फंसने के डर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जख्मी युवक की पहचान प्रेम शर्मा के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए प्रेम शर्मा के पिता प्रदीप शर्मा ने कहा कि शुक्रवार उनका बेटा प्रेम उनसे 500 रुपए लेकर दोस्त के साथ बूट खरीदने गया था। वह रखबाग के बाहर वीडियो बना रहा था। शाम 7 बजे उसे सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया।