watch-tv

ढ़ाई साल की बच्ची दिलरोज को दफनाने वाली जगह पहुंचा परिवार, दी श्रद्धांजलि, मां बोली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ढ़ाई साल के संघर्ष में एक वहम था कि दोषी को सजा दिलवा मैं अपने बच्चे को वापिस पा लूंगी, लेकिन आज भी हाथ खाली हैं
लुधियाना 19 अप्रैल। शिमलापुरी की ढ़ाई साल की बच्ची दिलरोज कौर की दोषी महिला नीलम को अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं बच्ची को इंसाफ मिलने पर उसके पिता हरप्रीत सिंह, मां किरण कौर और परिवार के अन्य मेंबर व लोग जालंधर बाइपास के नजदीक जहां बच्ची को दफनाया गया था, वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां बच्ची को फूलों से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बच्ची की मां किरण कौर ने नम आंखों से कहा कि पिछले ढ़ाई साल के लंबे संघर्ष में उन्हें एक वहम था कि दोषी महिला नीलम को सजा दिलवाने पर उनकी बच्ची वापिस आ जाएगी। लेकिन आज उसे फांसी की सजा भी हो गई, लेकिन फिर भी उनके हाथ खाली हैं। उनकी बच्ची वापिस नहीं आई। वहीं इस दौरान भाजपा नेता जीवन गुप्ता और गुरदीप सिंह गोशा भी वहां पहुंचे।

राजनीति में पड़ा फर्क, कोई भी नेता किसी की भावना नहीं समझता
एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन ने कहा कि आज की राजनीति में बड़ा फर्क आ चुका है। नेता सिर्फ अपने वोट बैंक को देखते हैं। पहले तो ढ़ाई साल तक कोई नेता नहीं दिखा। लेकिन अब सजा हुई तो नेतागन भारी संख्या में पीड़ित परिवार के पास पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को किसी की भावना से कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Comment