परिवार ने बच्चे की लाश सड़क पर रख किया प्रदर्शन, एक्सियन व एसडीओ पर FIR की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जन्मदिन से एक दिन पहले दिव्यांशु की करंट लगने से मौत का मामला

लुधियाना 28 जून। चौड़ी सड़क पर दुकान से सामान लेने गए आठ साल की दिव्यांशु की खंभे से करंट लगने के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा लाश को थाना डिवीजन नंबर तीन के पास सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने एक्सियन व एसडीओ पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं इस दौरान उनके समर्थन में समाजसेवी अशोक थापर व त्रिभुवन थापर पहुंचे। जिनकी और से परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। वहीं इस दौरान पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की जांच करने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। लेकिन परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

आए दिन तारों में होती से स्पार्किंग
वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि आए दिन इलाके में स्पार्किंग होती है और करंट आता है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इसकी अनदेखी करते है। उन्होंने कहा कि जिस खंभे से दिव्यांशु को करंट लगा, उस पर भी तारें खुली छोड़ रखी है। इसी वजह से करंट आया था।

एक दिन बाद था जन्मदिन
परिवार ने बताया कि 28 जून को दिव्यांशु का जन्मदिन था। जिसके लिए वह एक दिन पहले ही खुद दुकान पर गया और अपनी पसंद का केक ऑर्डर किया था। जबकि उसने अपने जन्मदिन के लिए मोहल्ले के बच्चों को भी बुलाया था। लेकिन जन्मदिन से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिवार द्वारा दफनाने से पहले वे तैयार कराया केक वहां रखा।