Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
फिर फायर-ब्रांड नेता बिस्वा बोले कि अगर कांग्रेस सोनीपत में चुनाव जीत गई तो यह एरिया मिनी बांग्लादेश और पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के धर्म पर भी सवाल उठाते लोगों से आह्वान किया कि पंवार को वोट मत देना। फिर कहा कि हम कांग्रेस को बोलेंगे कि आपने जो कैंडिडेट उतारा है, इनकी मां का, पिता का और खुद उनका ओरिजिनल नाम आकर बता दिजिए। कांग्रेस में दो-दो नाम होते हैं। सोनिया जी का भारत में आने पर नाम सोनिया गांधी हो गया। इटली में जाने पर उनका दूसरा नाम होता है।