बीएसएफ की पोस्ट पर अचानक हुआ ब्लास्ट, ड्यूटी दे रहा जवान जख्मी, तारों के पार हुआ है धमाका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 9 अप्रैल। गुरदासपुर में बीओपी चौतरा बॉर्डर के पास कंटीली तारों के पार हुए ब्लास्ट में बीएसएफ का जवान जख्मी हुआ है। बीएसएफ सेक्टर के पास हुई इस संदिग्ध घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर जांच के लिए बीएसएफ के अधिकारी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात बीएसएफ की चौतरा बीओपी के जवान कंटीली तार के पास ड्यूटी पर तैनात थे, तभी एक विस्फोट हुआ और बीएसएफ जवान का पैर जख्मी हो गया। घटना की खबर सुनकर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू की। घायल जवान को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएसएफ और पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुटी

फिलहाल सारे मामले को लेकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीमें फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुईं हैं। जांच पूरी होने के बाद पता चल पाएगा कि उक्त ब्लास्ट आखिरकार था किस चीज का और कैसे ये ब्लास्ट हुआ।

Leave a Comment