बिहार जा पहुंचा था लुधियाना सेंट्रल जेल से फरार बंदी, पुलिस पकड़ लाई !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब पुलिस सीवरेज खंगालती रही, दीवार फांदने को बताया था नामुकिन

 

लुधियाना, 21 अक्टूबर। यहां सेंट्रल जेल से हफ्ते पहले ‘गायब’ बंदी की लगातार जारी ती। जेल की पुलिस व स्थानीय पुलिस सीवरेज लाइन खंगालती रही। जेल सुपरिंटेंडेंट दावा कर रहे थे कि जेल की दीवार फांदकर बाहर जाना नामुमकिन है। लिहाजा पुलिस फरार बंदी राहुल को सीवरेज लाइन में तलाशती रही। सूत्रों के मुताबिक अब थाना डिवीजन सात की पुलिस फरार बंदी को बिहार से पकड़कर लाई, हालांकि अधिकारिक कोई जानकारी नहीं दी।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बंदी शाम के समय गायब हो गया हड़कंप मचा व जेल प्रशासन ने उसे ढूंढना शुरू किया। पुलिस को सीवरेज के ढक्कन खुले मिले तो शक हुआ कि वह सीवरेज के रास्ते भाग गया। वहीं पुलिस ने पूरा सीवरेज छान मारा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ड्रोन के जरिए आरोपी को जेल परिसर में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला पुलिस ने उसके बाद जेल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले उसे ट्रेस करना शुरू किया।

पुलिस को सूत्रों से पता चला कि बंदी राहुल अपने गांव बिहार पहुंच गया था। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने दो टीमें बिहार भेजी, जो उसे वहां से पकड़ लाई। जांच अधिकारी दिनेश शर्मा के मुताबिक जेल के अंदर सर्च अभियान लगभग पूरा हो गया, बंदी शायद जेल से बाहर निकल गया है। उसे पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।

———-

Leave a Comment