डूबते को तिनके का सहारा ! कोठी बकाया मामले में बिट्‌ट की शिकायत पर चुनाव आयोग के तेवर कड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्थानीय निकाय विभाग से सचिव को ईसी ने मांगी रिपोर्ट, बिट्‌टू को एनडीसी जारी क्यों नहीं की गई

लुधियाना 12 मई। यहां से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्‌टू को सरकारी कोठी के बकाया किराए के मामले में सियासी-संकट में दिख रहे थे। हालांकि उनको इस मामले में ही नो डयूज सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। लिहाजा इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी ने शिकायत की। जिस पर चुनाव आयोग एक्शन-मोड में आ गया।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने इस मामले में स्थानीय निकाय महकमे के सचिव से रिपोर्ट तलब कर ली है। भाजपा का आरोप है कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर भी भाजपा उम्मीदवार को एनडीसी जारी नहीं किया गया। ऐसा करके नगर निगम ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है।

पता चला है कि भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने इस मामले में अपना नामाकंन आवेदन जमा करने के 48 घंटे की अवधि के भीतर लुधियाना के नगर आयुक्त द्वारा एनडीसी जारी न करने संबंधी शिकायत की थी। उनका दावा है कि इलेक्शन प्रक्रिया हिस्सा लेने से रोकने के लिए यह तकनीकी बाधा डाली गई। चुनाव आयोग के एक्शन लेने के बाद अब भाजपा इसे मुद्दा बना सूबे की आप सरकार पर हमलावर हो सकती है।

 

Leave a Comment