चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर आने-जाने वाली ट्रेनें, वाहन हुए प्रभावित
लुधियाना, चंडीगढ़ 30 दिसंबर। सोमवार को किसान संगठनों की पंजाब बंद की कॉल का असर आसपास के राज्यों तक देखने को मिला। साथ लगते सूबों हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश आने जाने वाले वाहनों और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
यहां काबिलेजिक्र है कि फसलों की एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलित किसानों के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद किया गया। किसानों ने सुबह 7 बजे से करीब डेढ सैकड़ा जगह हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किए। इनमें अमृतसर-दिल्ली, अमृतसर-जम्मू, जालंधर-दिल्ली और फिरोजपुर हाईवे समेत अन्य रोड शामिल रहे। वहीं किसानों के समर्थन में कई जगह बाजार के साथ पेट्रोल पंप तक बंद रहे। हालांकि पंजाब के औद्योगिक गढ़ लुधियाना में सबसे प्रमुख चौड़ा बाजार समेत कई इलाकों में बाजार खुले रहे। वहीं पंजाब के ज्यादातर इलाकों में प्राइवेट ही नहीं, सरकारी बसें और ट्रेनें नहीं चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पता चला कि इस दौरान 8 राज्यों में 576 रूट पर चलने वाली बसों के पहिए थमे रहे।बाहरी राज्यों से भी पंजाब में बसें नहीं पहुंची। दूसरी तरफ, रेलवे ने वंदे भारत समेत कुल 167 ट्रेनों को रद किया। रेलवे स्टेशनों पर अन्य राज्यों को जाने वाले मुसाफिर परेशान हुए। कई यात्रियों ने तो ट्रेन कैंसिल होने पर होटल में रूम बुक किए। वहीं जालंधर में दूल्हे ने गाड़ी से उतरकर किसानों के धरने में किसान मजदूर एकता का झंडा थामा।
बंद को लेकर सीनियर किसान नेता सरवण पंधेर ने दावा किया कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आने दी गई। किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू आदि था तो उसे भी नहीं रोका गया। हालांकि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाले अपने सभी एग्जाम स्थगित कर दिए थे।
————-