Ludhiana 5 May : इस्कॉन कुरुक्षेत्र एवं कृष्णा कॉन्शियसनैस एवं वैल्फेयर ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का छठा दिन में प्रवेश हुई कथा। इस से पहले कुरुक्षेत्र के श्रीमन साक्षी महाराज जी ने बताया कि किस तरह हर मनुष्य को हर स्तिथि में यज्ञ दान और तप से कभी पीछे भी हटना चाहिए कहा कि किसी और किस स्तिथि में दान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि भगवान को पाने की सबसे सरल विधि जो है प्रेम में भक्ति जो है सब से उत्तम है।इसमें भगवान सिर्फ अपने भक्त से प्रेम की उपासना के लिए कहते है।इस मौके कथा में आशिर्वाद लेने के लिए संजीव सलवान,बलविंदर सिंगल,पवन गर्ग और मंगत राय सिंगला ने किया।इस मौके गणमान्यो में एडवोकेट वरिंदर शर्मा बॉबी,बीजेपी लीडर हरकेश मित्तल,संजीव सूद बांका ने आशीर्वाद लिया। ट्रस्टी राधा कृष्ण मंदिर हैबोवाल से आशीष जैन, सीए महेश बांसल,नरेश सिंगला,ध्रुव सिंगला,परशोतम सिंगला,बांके बंसल,देव सूद,अरुण सूद,मधु,माला सिदावनी,अशोक सिदवानी,गगन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
भगवान को पाने की सबसे सरल विधि जो है प्रेम में भक्ति जो है सब से उत्तम है:- साक्षी महाराज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : विदेश भेजने का सपना दिखा ऐंठ लिए दो लाख रुपये
Nadeem Ansari
लुधियाना : दिव्यांग महिला की लाश शक्की हालात में मौत
Nadeem Ansari