पंजाब में 2 दिन रहेगी सरकारी छुट्‌टी, ईद-उल-फितर को लेकर लिया फैसला, खुले रहेगें बैंक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 28 मार्च। पंजाब में मार्च के अंत में दो और सरकारी छुट्टियां आने वाली हैं। राज्य सरकार ने सोमवार 31 मार्च को अवकाश घोषित किया है। इस दिन ईद उल फितर है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि, 31 मार्च को सोमवार है, जबकि 30 मार्च को रविवार है और इस वजह से लगातार दो छुट्टियां होंगी। हर साल ईद के मौके पर देश में बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस बार आरबीआई ने अलग कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार 31 मार्च 2025 को बैंक खुले रखने का निर्देश दिया है। ईद के बावजूद बैंक खुले रहेंगे। ये निर्देश उन सभी बैंकों पर लागू होंगे, जो सरकारी लेन-देन करते हैं। आरबीआई ने यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेन-देन को सही तरीके से निपटाने के लिए लिया है।

Leave a Comment