पलवल 30 जुलाई। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से 2 कारोबारियों के शव बदल गए। इसका खुलासा तब हुआ, जब परिवार के लोगों ने अंतिम दर्शनों के लिए चेहरे से कपड़ा हटाया। गनीमत ये रही कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, इस वजह से उन्होंने एक-दूसरे को फोन कर अपने रिश्तेदार की लाश वापस मंगवाई। इसके बाद कल, मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पलवल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची। इसको लेकर पहले अधिकारियों ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने दावा किया कि परिवार को दिखाकर शव दिए गए थे। हालांकि अब पूरे मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है।
कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत
मेरठ के स्वामीपाड़ा बुढ़ाना गेट के रहने वाले कारोबारी अभिनव अग्रवाल और शास्त्री नगर सेक्टर-6 के अमित अग्रवाल दोनों आपस में दोस्त थे। वे 28 जुलाई को वैगनआर कार में सवार होकर पूजा की सामग्री लेने मथुरा जा रहे थे। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस का कहना था कि उनकी कार के आगे एक ट्राला चल रहा था। जिसके ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दी है। उनकी कार की स्पीड काफी तेज थी। जिस कारण कार ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिल पाया। स्पीड में होने के कारण कार ट्राले में घुस गई। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई।