पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को पड़ेंगे वोट, 4 जून को आएंगे नतीजे
……
देश भर में लागू हुई चुनाव आचार संहिता
वोटरों को लुभाने के लिए नहीं सियासी दल नहीं कर सकेंगे कोई नियुक्तियां या ऐलान
संदीप माहना।
चंडीगढ़ 16 मार्च। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनावों की घोषणा कर दी है। देश भर में कुल सात फेज में चुनाव कराए जाएंगे। पहला फेज 19 अप्रैल को होगा। हरियाणा में छठे चरण तो पंजाब में 7वें चरण में मतदान होगा। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी आज से लागू हो गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ में एक जून को वोटिंग होगी।
पंजाब में एक जून को 2 करोड़ 12 लाख वोटर डालेंगे वोट
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सातवें फेज में एक जून को वोट डाले जाएंगे और चार जून को नतीजे आएंगे। एक मार्च 2024 तक पंजाब में कुल 2 करोड़ 12 लाख 71 हजार 246 मतदाता हैं। इनमें 1 करोड़ 11 लाख 92 हजार 959 पुरुष मतदाता है, जबकि 1 करोड़ 77 हजार 543 महिला मतदाता है। यहां कुल 744 ट्रांसजेंडर वोटर है।
85 साल से अधिक उम्र के वोटर घर से डाल सकेंगे वोट
पंजाब में पहली बार अब 85 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक यह सुविधा केवल 80 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध थी। घर बैठे ये सीनियर सिटीजन पोस्टल बैलेट के जरिये अपना मतदान कर सकेंगे। बीएलओ बुजुर्गों से एक फॉर्म भरवाकर उन्हें बैलेट पेपर देंगे। इसके बाद बुजुर्ग उन मतों को डाक के जरिये संबंधित एआरओ को भेज देंगे। पंजाब में 60 साल से 100 प्लस उम्र के सीनियर सिटीजन की कुल संख्या 38,62,105 है।
पंजाब में 100 प्लस उम्र के 5 हजार से ज्यादा करेंगे वोट का इस्तेमाल
चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के तहत पंजाब में 100 से अधिक उम्र के 5,190 वोटर मतदाता सूची में शामिल हैं। इनमें 2,092 पुरुष और 3,098 महिलाएं हैं। 60 से 99 साल की उम्र के सीनियर सिटीजन जोकि मतदाता हैं, उनकी संख्या 38,56,915 है।
इस एप से जाने अपना पोलिंग स्टेशन व बीएलओ
मतदान से पहले मतदाताओं को अपने पोलिंग स्टेशन और बूथ लेवल अधिकारी को जानना जरूरी है। इसके लिए मतदाताओं को चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाते शिकायत और अन्य कार्यों वाली विंडो खुल जाएगी। इसमें सबसे नीचे पोलिंग स्टेशन और बीएलओ संबंधी जानकारी होगी। इस पर क्लिक करते ही मतदाता सेवा पोर्टल खुल जाएगा। इसमें मतदाता पहचान पत्र पर लिखे मतदाता पहचान नंबर को डालते ही पोलिंग स्टेशन और बीएलएओ अधिकारी की संबंधी जानकारी मिल जाएगी। बीएलओ की मदद से ही अपने मतदाता पहचान पत्र और वोटर लिस्ट संबंधित गड़बडिय़ों को ठीक करवा सकेंगे।