लुधियाना 9 मार्च। रविवार को लुधियाना के सतलुज क्लब में मैनेजिंग कमेटी के चुनाव हुए। इन चुनावों में जनरल सेक्रेटरी के पद पर डॉ. आशीष आहूजा ने जीत हासिल की। वहीं वाइस प्रेजिडेंट के पद पर संजय कपूर और कल्चर्ल सेक्रेटरी पर हरिकेश मित्तल ने जीत हासिल की है। हालांकि क्लब में सुबह से ही सभी उम्मीदवार ऐडी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आए। इस दौरान जीतने वालों की और से जश्न मनाया गया और वहीं हारने वाले के चेहरे मायूस दिखे। हालांकि इस बार चुनाव के दौरान मेंबर्स में वोटिंग करने के लिए काफी कम उत्साह देखने को मिला।
क्लब में यह चयनित की गई नई टीम
जनरल सेक्रेटरी आशीष आहूजा
वाइस प्रेजिडेंट संजय कपूर
ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. सिमरनपाल बिंद्रा
कल्चर्ल सेक्रेटरी हरिकेश मित्तल
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी सुलभा जिंदल
फाइनेंस सेक्रेटरी सीए केपीएस वालिया
बार सेक्रेटरी भूपिंदर देव
मेस सेक्रेटरी सुबोध बादिश
एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. शिव कुमार गुप्ता
महिला एग्जीक्यूटिव मेंबर रचि बांसल टीना