रहें होशियार : चंडीगढ़ के दंपती ने मोगा के कारोबारी से ठग लिए 40 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सेनिटाइजर टेंडर दिलाने का झांसा दिया कारोबारी को, पैसे लेने के बाद कर दी बातचीत तक बंद

चंडीगढ़, मोगा 1 फरवरी। मौजूदा दौर में कारोबार कराने के नाम पर भी शातिर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही चंडीगढ़ के शातिर दंपति ने मोगा के कारोबारी से 40 लाख रुपए ठगे लिए।

बताते हैं कि आरोपी दंपती ने सैनिटाइजर का टेंडर दिलाने के नाम पर यह रकम हड़पी ली। इस मामले में बाघापुराना के व्यापारी अभिनव मित्तल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी सोनिक मोरया और उसकी पत्नी गीतीका ने लगभग एक साल पहले पीड़ित से संपर्क किया था। उन्होंने सैनिटाइजर का सरकारी टेंडर दिलाने का वादा किया था। इस दौरान उन्होंने अभिनव मित्तल से करीब 40 लाख रुपए ले लिए। बाघापुराना पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपती ने टेंडर नहीं दिलाया और पीड़ित का पैसा भी वापस नहीं किया।

पीड़ित व्यापारी के अनुसार उन्होंने कई बार अपने पैसों की मांग की, लेकिन आरोपी दंपती ने पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

———–

 

Leave a Comment