वार्ड 68 के आप कौंसलर के दफ्तर के आगे ही बारिश से हो गया भारी जलभराव, लोगों ने जताया रोष
लुधियाना, 1 अगस्त। शुक्रवार की शाम करीब एक घंटे तेज बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों को धो डाला। हालात इतने बदतर थे कि सत्ताधारी आम आम आदमी पार्टी के वार्ड 68 के कौंसलर पुष्पेंदर भनोट के चंदर नगर इलाके स्थित दफ्तर के आगे ही भारी जलभराव हो गया। इलाके के लोगों ने रोष जताया कि यह इस इलाके की पुरानी समस्या है। हर साल निगम प्रशासन रोड जालियां साफ कराने के दावे करता है, लेकिन बारिश के दौरान पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है।