लुधियाना में राहों रोड पर निगम की टीम ने कालोनी की दीवार और दो गेट तोड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिल्डिंग ब्रांच की कार्रवाई से भड़के लोगों ने किया विरोध, मौके पर तैनात रही पुलिस फोर्स

लुधियाना 25 नवंबर। महानगर के राहों रोड पर नगर निगम की टीम ने एक कालोनी में कथित तौर पर इललीगल तरीके से बने दो गेट और एक दीवार गिरा दी। जिसे लेकर वहां रहने वाले लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते नारेबाजी की, जिससे काफी माहौल तनावपूर्ण रहा।

जानकारी के मुताबिक जानकारी मुताबिक सोमवार की सुबह राहों रोड पर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। निगम कर्मियों ने जैन कालोनी, भाग्य होम्स के बाहर बने दो गेट और एक दीवार को तोड़ दिया। मौके पर एटीपी दविंदर सिंह और बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर राणा भी मौजूद रहे। निगम अधिकारियों का कहना था कि उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ कोलोनाइजरों ने अवैध तरीके से इन कालोनियों में दीवार की और गेट लगा दिए।

वहीं, लोगों का कहना था कि इन गेट के लगे होने से ताजपुर रोड की तरफ जाने का रास्ता बंद हो गया था। जब कालोनी वासियों ने गेट टूटे देखे तो निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी निगम टीम के साथ मौजूद थी।

———–

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी