watch-tv

अंबाला रोड से नगला को जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 10 Sep : अंबाला रोड से नगला को जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। लोगों ने अपने आप को कोशना शुरू कर दिया है के हमने इस एरिया में घर लिया ही क्यों, क्योंकि यह सड़क पिछले डेढ़ महीने से टूटी पड़ी है। सड़क के हालत इस कदर खराब है के केवल एक साइड ही चल रही है और दूसरी साइड पानी भरा हुआ है, या फिर रोड़े व पथर आदि पड़े हैं। जो दो पहिया वाहनों व ऑटो चालक के लिए श्राप बने हुए हैं। क्योंकि आए दिन दो तीन वाहन इन गड्ढो व रोड़ो के कारण पलट जाते हैं। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, नवदीप सिंह, देस राज, धर्म सिंह, महिंदर पाल, नवीन सरवन कुमार, अर्जुन, नवनीत सिंह, धरमिंदर सिंह, बलकार सिंह, दलीप चंद, कश्मीर सिंह, सखी राम, सतपाल सिंह आदि ने बताया कि यह सड़क पिछले दो तीन वर्षों से टूटी ही रहती है। करीब चार साल पहले जो सड़क बनाई थी उसके टूटने के बाद नई सड़क बनाई तो फिर सीवरेज लाइन डालने के लिए तोड़ दी गई। फिर बरसातों में पानी भरने के कारण लाइन भी दब गई और सड़क ओर ज्यादा टूट गई अब इस सड़क पर पुरानी टाइल्स तोड़कर नई टाइल्स लगाई जा रही है। जिसके लिए पिछले डेढ़ महीने से रोड तोड़ा हुआ है और बहाना बरसात का बना दिया जाता है। जबकि कई रसूखदारों के सामने तो सड़क बना दी गई है। लेकिन आम जनता के लिए धक्के ही धक्के है कोई सुनवाई नही करता। लोगों ने बताया कि यहां पर माया गार्डन इसकोन एरीना बड़ी सोसायटीयों के इलावा आधा दर्जन छोटी छोटी सोसायटीयां और तीन बड़े गांव भी मौजूद हैं। जिसके चलते हजारों लोग रोजाना यहां से सफर करते हैं और लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग कि है के जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण शुरू करवाकर खत्म किया जाए। क्योंकि रोजाना हादसे हो रहे हैं लोगों के वाहन भी खराब हो रहे है। इसके इलावा जाम की समस्या अलग से बनी हुई है।

 

कोट्स

हमने तो आज भी लेबर भेजी थी, लेकिन बरसात हो गई। जैसे ही बरसात रूकती है, धरती सुखती है तो साथ की साथ काम शुरू कर दिया जाएगा।

सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment