watch-tv

लुधियाना वैस्ट हल्के में सुधरेगी सड़कों-गलियों की हालत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विधायक गोगी ने फिरोज गांधी मार्केट, बीआरएस नगर और सुनेत में निर्माण कार्य कराया शुरु

लुधियाना 11 नवंबर। यहां लुधियाना वैस्ट हल्के में अब सड़कों और गलियों की हालत में सुधार होने के आसार हैं। दरअसल आप के इलाका विधायक गुरप्रीत गोगी ने करोड़ों की लागत से तीन एरिया में सड़कें और गलियां बनाने के कामों की शुरुआत सोमवार को कराई।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 60 में लगती महानगर के सबसे बड़े बिजनेस-हब फिरोजगांधी मार्केट की सड़कों को 30 लाख 94 हजार की लागत से तैयार किया जाएगा। विधायक गोगी ने इस काम की शुरुआत की। इस दौरान कारोबारी टीएस थापर, मनु जैरथ और कई कारोबारियों की खास मौजूदगी रही।

इसी तरह वार्ड 57 में लगते सुनेत गांव की गलियों का निर्माण 60 लाख 34 हजार की लागत से होगा। इसके साथ ही 73 लाख 98 हजार की लागत से बीआरएस नगर के डी-ब्लॉक में सड़कें बनाई जाएंगी। इन कामों की शुरुआत के समय एमएलए गोगी के साथ इलाके के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने इलाका निवासियों को भरोसा दिलाया कि बाकी एरिया की सड़कों-गलियों का भी पहल के आधार पर निर्माण कराया जाएगा।

———

Leave a Comment