लुधियाना,, 9 सितंबर:
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब के 7 जिले के हालात बहुत खराब हैं इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारण, गुरदासपुर तथा पठानकोट आदि शामिल है हालांकि बाढ़ का असर लगभग सभी जिलों पर हुआ है आज सर्कट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के जान माल की रक्षा करने और उनके हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना उनके लिए लंगर व राशन का प्रबंध करना तथा पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराना आदि शामिल है
सर्किट हाउस में ज़िला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा हलका जगराओं की विधायक सरवजीत कौर मानूके के साथ वेक्टर-बोर्न बीमारियों के ख़तरों और उनसे निपटने के लिए पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 300 स्वास्थ्य केदो में जिन में जिला स्तरीय अस्पतालो से लेकर प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक शामिल है 24 घंटे के लिए दवाइयां व स्टाफ उपलब्ध कराया गया है इसके बाद हर गांव में कैंप लगाने की योजना को अमली रूप दिया जा रहा है
पंजाबियों ने पेश की मिसाल
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस आपदा में पंजाबी दिल खोलकर सामने आए लोगों ने इकट्ठे होकर इस कुदरती आपदा का डटकर सामना किया इसके अलावा इसमें विदेश में रहने वाले पंजाबी भी शामिल है गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवकों आदि ने भी अपना भरपूर योगदान डाला है इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के लोग भी आगे आए हैं।
बेटी की शादी में रखी चूड़ी भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें जब पता चला की राजस्थान की एक महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए रखी हुई चूड़ी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने के लिए भेंट कर दी इसके अलावा राजस्थान के लोगों ने 20 ग्राम सोना तथा 20 किलो चांदी भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दी है
हर खतरे का किया जाएगा सामना
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि व्यापक जलभराव और मच्छरों की बढ़ी हुई पैदावार के कारण डेंगू, मलेरिया, बुखार, त्वचा संक्रमण और पेट की बीमारियों के संभावित ख़तरों बढे हैं। निवासियों को पानी की टंकियों को शुद्ध करने के लिए क्लोरीन की गोलियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं और डेंगू को रोकने के लिए खड़े पानी को समाप्त करने की सलाह दी जा रही है।
सरकारी स्कूलों में लगेंगे आर ओ
साफ़ पीने वाले पानी तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, डॉ. बलबीर सिंह ने सरकारी स्कूलों में रिवर्स ऑस्मोसिस (आर.ओ.) सिस्टम लगाने के आदेश दिए और जरूरत अनुसार निगम व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी जल स्रोतों का क्लोरीनीकरण अनिवार्य किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी.एच.सी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पी.एच.सी) और ज़िला अस्पताल ज़रूरी दवाओं से पूरी तरह सुसज्जित हैं, जिसमें साँप और कुत्ते के काटने का मुफ़्त इलाज भी शामिल है।
मेडिकल सहायता के लिए डायल करें नंबर 104
डॉ. बलबीर सिंह ने निवासियों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में 104 राज्य स्तरीय स्वास्थ्य हेल्पलाइन का उपयोग करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्ति को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
मीटिंग के बाद, डॉ. बलबीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित
आपातकालीन सेवाओं को मज़बूत करने के लिए एक नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई।