पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार नहर में गिरी, 2 की मौत, एक की 3 माह पहले हुई थी शादी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/27 जून: पंजाब के पठानकोट में बड़ा हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार 6 युवक नहर में गिरने से दो की मौत की खबर है। चार अन्य घायल हैं। बुधवार देर रात पठानकोट के काठवाला नहर पुल के पास यह हादसा हुआ है। जन्मदिन की पार्टी करके सभी युवक गाड़ी से लौट रहे थे। गाड़ी जब काठवाला नहर के पास पहुंची तो अचानक अनयंत्रित होकर नहर में गिर गई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लगभग एक बजे सभी युवक बर्थडे पार्टी करके कार से अपने-अपने घर लौट रहे थे। तभी कार ड्राइव कर रहे युवक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। अचानक कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार नहर में गिर गई, जिसमें दो युवक पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई, जबकि चार युवक जैसे तैसे गाड़ी से बाहर निकल आए, लेकिन वह घायल हो गए। हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक युवक की शादी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह कुछ दिनों बाद विदेश जाने वाला था। कार करीब 30-40 फीट नीचे गिरी है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह क्रेन की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया है।
————

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी