पंजाब 13 जुलाई। शिमला में स्कॉर्पियो गाड़ी सालवी नदी में जा गिरी। जिसमें पंजाब के 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। एक 10 साल का बच्चा नदी में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे की तलाश की जा रही है। हादसा नेरवा के जमराड़ी क्षेत्र के पास हुआ। सभी लोग सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नेरवा के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम नेरवा में टंडोरी और बथाल के बीच स्कॉर्पियो गाड़ी (PB-32G 8768) सालवी नदी में जा गिरी। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
जख्मियों ने बच्चे के बहने की बात बताई
हादसे में नवांशहर के रहने वाले गुरमेल लाल और कुमार सुचि नाम के व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जबकि, बलविंदर कौर और केशव कुमार गंभीर रूप से घायल मिले। जब लोग उन्हें गाड़ी से बाहर निकालने लगे तो उन्होंने बताया कि बलविंदर का 10 साल का बेटा नदी में बह गया है।