जगरांव के गांव ढोलन से गुजरते हुए किया गया हमला, वारदात के बाद बाइक सवार रायकोट की तरफ भागे
जगरांव 10 सितंबर। आसपास के जिलों के अस्पतालों में भी जाकर मरीजों के लिए लंगर की सेवा करने वाले पिता-पुत्रों पर जानलेवा हमला किया गया। उनकी गाड़ी पर सोमवार देर रात बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चला दीं। संयोग से इस वारदात में तीनों की जान बच गई, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी।
सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक थाना सदर में लगते गांव रुमी के निवासी जसविंदर सिंह एकता वेलफेयर ट्रस्ट नाम की संस्था चलाते हैं। वह लुधियाना, मोगा और जगरांव के कई अस्पतालों में जाकर मरीजों के लिए लंगर, कपड़ों और किताबों आदि की सेवा करते हैं। उनकी रोजाना तीन गाड़ियां कई शहरों के अस्पतालों में जाती हैं।
बताते हैं कि एक गाड़ी जसविंदर सिंह के भाई अर्शदीप सिंह मोगा के अस्पतालों में लेकर जाते हैं। जबकि दूसरी गाड़ी अमरजीत सिंह निवासी गांव भम्मीपुरा जगरांव ले जाते हैं। तीसरी गाड़ी खुद जसविंदर सिंह लुधियाना लेकर जाते हैं। सोमवार देर शाम वह वापस आ रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी मैकेनिक के पास छोड़ वह अपने भाई व पिता के साथ बोलेरो में जगरांव से गांव रुमी जाने लगे। गांव ढोलन के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी को क्रास फिर बाइक धीरे कर ली। पीछे बैठे व्यक्ति ने बेसबॉल से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जब उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो हमलावर रायकोट की तरफ फरार हो गए।
———–