हरियाणा 26 मई। हरियाणा के हिसार में सेक्टर 27-28 मोड़ पर रविवार को सामने से आ रहे ट्रक से बचाव करते हुए एक कार अचानक पलट गई। जिस कारण कार में सवार आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग जख्मी हो गए। कार सवार लोग पंजाब से हांसी में रिश्ता देखने के लिए आ रहे थे। मृतकों की पहचान सिरसा निवासी सतपाल, कालांवाली निवासी रवि सिंह, बठिंडा के मौड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु और रंजीत सिंह के रूप में हुई है। रंजीत सिंह और गगड़ सिंह सगे भाई हैं। मधु, गगड़ सिंह की पत्नी है। सतपाल, गगड़ सिंह का साला है और रवि, सतपाल का रिश्तेदार है। घायलों में गगड़ सिंह का बेटा तरसेम, उसकी पत्नी गीतू और डिंपल शामिल हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को बठिंडा से गगड़ सिंह अपने परिवार के साथ चला था। उन्हें हांसी में बेटी के लिए लड़का देखने के लिए आना था। सिरसा में गगड़ सिंह ने सतपाल और कालांवाली से रवि को साथ कार में बैठा लिया। मामले की जानकारी मिलने पर हिसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब से हरियाणा रिश्ता देखने जा रहे परिवार की कार पलटी, दो भाइयों समेत 5 की मौत, ट्रक से बचने के चक्कर में हादसा
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari