watch-tv

खन्ना के दोराहा इलाके में नहर में जा गिरी कार बाद में निकालने पर कार और एक शव मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोराहा वाली नहर के किनारे बैरिकेडिंग न होने

और अंधेरा रहने की वजह से हादसों का खतरा

खन्ना 29 अप्रैल। यहां नजदीकी इलाके दोराहा में रविवार देर रात एक कार बेकाबू होकर स्थानीय नहर में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बावजूद अंधेरे और पानी के बहाव की वजह रात में कार का कुछ पता नहीं चल पाया। बताते हैं कि सोमवार की सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कार बरामद हो सकी। साथ ही नहर से एक व्यक्ति का शव मिला है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मरने वाले की उम्र पचास साल के आसपास है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। दोराहा पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमरात को ही मौके पर पहुंच गई थी। क्रेन और गोताखोरों की मदद से कार को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह दोबारा कार को ढूंढने का ऑपरेशन शुरू किया तो एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

उधर, लोगों ने बताया कि दिल्ली से दोराहा हाईवे से होते हुए नहर किनारे लुधियाना की तरफ आने वाले वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है। नहर के किनारे कोई बैरिकेडिंग नहीं है और न लाइटें लगी हैं। अंधेरा होने के चलते ही यह हादसा हो गया।

———–

Leave a Comment