Listen to this article
पप्पी ने फेमली संग किया लंच, वड़िंग ने बच्चों के साथ की आउटिंग, बिट्टू ने कार से ‘गेड़ी’ मारी, ढिल्लों घर में ही बैठे
 लुधियाना 2 जून। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार वोटरों के पीछे दौड़-दौड़कर निढाल हो गए। चुनाव निपटा तो सभी शनिवार की रात घोड़े बेचकर सोए। सुबह उठे तो किसी ने पहले
लुधियाना 2 जून। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार वोटरों के पीछे दौड़-दौड़कर निढाल हो गए। चुनाव निपटा तो सभी शनिवार की रात घोड़े बेचकर सोए। सुबह उठे तो किसी ने पहले फेमली मेंबर्स के साथ ब्रेकफास्ट लिया। किसी उम्मीदवार ने फेमली संग लंच लिया तो कोई आउटिंग पर निकले तो किसी ने धार्मिक स्थल जाकर माथा टेका।
 फेमली मेंबर्स के साथ ब्रेकफास्ट लिया। किसी उम्मीदवार ने फेमली संग लंच लिया तो कोई आउटिंग पर निकले तो किसी ने धार्मिक स्थल जाकर माथा टेका।
यूटर्न की टीम ने जब जायजा लिया तो आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी फेमली के साथ लंच करते मिले। उधर, शिअद उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों फेमली के साथ चाय-नाश्ते में मशगूल नजर आए। दूसरी तरफ, कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग फेमली के साथ आउटिंग करते दिखे। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू खुद ही कार ड्राइव करते मिले।
 साथ आउटिंग करते दिखे। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू खुद ही कार ड्राइव करते मिले।
———
सभी फोटो : विशाल ढल्ल
 
								 
				 
											




