उम्मीदवार दौड़-दौड़कर इतना थके, चुनाव निपटा तो जमकर सोए, फिर फेमली के साथ बिताया वक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पप्पी ने फेमली संग किया लंच, वड़िंग ने बच्चों के साथ की आउटिंग, बिट्‌टू ने कार से ‘गेड़ी’ मारी, ढिल्लों घर में ही बैठे

लुधियाना 2 जून। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार वोटरों के पीछे दौड़-दौड़कर निढाल हो गए। चुनाव निपटा तो सभी शनिवार की रात घोड़े बेचकर सोए। सुबह उठे तो किसी ने पहले फेमली मेंबर्स के साथ ब्रेकफास्ट लिया। किसी उम्मीदवार ने फेमली संग लंच लिया तो कोई आउटिंग पर निकले तो किसी ने धार्मिक स्थल जाकर माथा टेका।

यूटर्न की टीम ने जब जायजा लिया तो आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी फेमली के साथ लंच करते मिले। उधर, शिअद उम्मीदवार रणजीत सिंह ढिल्लों फेमली के साथ चाय-नाश्ते में मशगूल नजर आए। दूसरी तरफ, कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग फेमली के साथ आउटिंग करते दिखे। जबकि बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू खुद ही कार ड्राइव करते मिले।

———

सभी फोटो : विशाल ढल्ल

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी