watch-tv

नगर काउंसिल टीम द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ने पकड़ी तेजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर काउंसिल टीम ने दुकानों से 50 किलो प्लास्टिक किया जब्त,14 हजार 300 रूपये का किया जुर्माना

 

लोगों को कपड़े और जूट के बैग इस्तेमाल करने की अपील

 

 

जीरकपुर 20 Jan : नगर काउंसिल की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के आदेशों पर सोमवार को लोहगढ़ व ढकोली एरिया में 50 के करीब दुकानों की चेकिंग की गई जिसमें से 14 दुकानों से प्लास्टिक मिला जिसे नगर काउंसिल की टीम ने जप्त किया। इस दौरान नगर काउंसिल की टीम की तरफ से दुकानदारों के चालान किए है। टीम ने 14 दुकानदारों को 14 हजार 300 रूपये का जुर्माना किया है। नगर काउंसिल टीम द्वारा 14 दुकानों से 50 किलो प्लास्टिक जब्त किया है और दुकानदारों को चेतावनी दी है की यदि दुबारा वह प्लास्टिक बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सबंध मे बात करते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर राम गोपाल ने बताया की भारत व पंजाब सरकर के आदेशों पर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जो अब रोजाना चलाया जाएगा। उन्होंने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने पर नगर काउंसिल द्वारा कार्य किया जा रहा है।

आज की यह कार्रवाई लोहगढ़ व ढकोली एरिया मे की गई है। उन्होंने बताया कि जीरकपुर के अलग-अलग भागों में यह मुहिंम निरंतर चलाई जाएगी। राम गोपाल ने बताया की वैसे तो हमारी टीम समय समय पर लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करती रहती है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग नियमों को ताक पर रख कर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं उनको बिलकुल भी बख्श नही जाएगा और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वह जूट और कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें और प्लास्टिक को खत्म करने की इस मुहिम में नगर काउंसिल जीरकपुर का साथ दें।

Leave a Comment