बस के बाद एक कार भी गड्ढे में धंसी
राम धीमान
जीरकपुर 18 Oct : ढकोली क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक से पहले बनी मार्किट में एक बड़ा हादसा होने से बच गया एक छात्रों से भरी बस सीवरेज के रिपेयर किए हुए गड्ढे में फस गई और पलटने से बच गई। हादसे के बाद सभी बच्चे बस से बहार निकल गए। सुचना के बाद अभिभावक घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को अपने वाहनों से घर लेकर गए। इस एरिया में पिछले काफी दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो था। जिसकी शिकायत दुकानदारों द्वारा नगर परिषद को की गई थी। लेकिन पंचायती चुनावों के कारण एक हफ्ते तक किसी ने इस समस्या का समाधान नही किया। अब जब चुनावों के बाद शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने सीवरेज के गड्ढे को ठीक करने के लिए सड़क तोड़ कर उसकी रिपेयर की तो यह हादसा हो गया। यह हादसा नगर परिषद टीम की लापरवाही के कारण हुआ है। क्योंकि सीवरेज का गड्ढा ठीक करने के लिए नगर परिषद टीम ने करीब 20 मीटर तक सड़क खोद कर सीवरेज कि रिप्येर की, लेकिन उसको अच्छी तरह बंद करने की बजाए उसपर मिट्टी डालकर ढक दिया। जिसके बाद एक स्कूल बस और एक स्वीफ्ट डिजायर कार मिट्टी में धस गई और पलटने से बच गई। स्थानीय दुकानदारों ने कहा की एक तो पहले कई दिनों तक इसकी रिपेयर नही की गई और अब जब की तो अधूरा काम किया गया। जिस कारण एक के बाद एक दो हादसे हो गए। लोगों ने कहा के यह नगर परिषद की लापरवाही के कारण हुआ है। नगर परिषद टीम को रिपेयर के बाद यहां टेप या बेरीगेड लगाना चाहिए था। लोगों ने कहा की नगर परिषद को इस तरफ ध्यान रखना चाहिए।
कोट्स
हमारी टीम तजुर्बे कार ऐसे काम नही कर सकती। लेकिन ऐसी कोई गलती हुई है तो मैं सुबह ही टीम भेजकर रिप्येर किए हिस्से की बैरिगेडिंग करवा देता हूं। मिट्टी को पक्का होने तक उस हिस्से को बंद रखा जाएगा।
सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर ।