लुधिाना में पंजाब रोडवेज का नया आया सामने कारनामा
खन्ना 20 जुलाई। पंजाब रोडवेज के ड्राइवरों का आए दिन नया कारनामा सामने आया है। ऐसी ही एक नई घटना लुधियाना जिले के खन्ना में सामने आई। जहां बस स्टैंड पर ही आधी सवारियां चढ़ाए बिना ड्राइवर ने बस भगा ली। ड्राइवर को कहने के बावजूद बस न रोकी तो परिवार पीछे छूटने पर बस में सवार 18 साल की लड़की ने भांजे समेत छलांग लगा दी। जिस कारण लड़की व बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। रिश्तेदारों ने उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती कराया। जख्मियों की पहचान आरती (18) और राजवीर (3) निवासी ग्यासपुरा के तौर पर हुई है। आरती की हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा।
चिलाती रही लड़की, ड्राइवर किया अनसुना
मां कुंती देवी ने बताया कि वे पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा में रहते हैं। वे अपनी दो बेटियों और नाती समेत खन्ना के समराला रोड स्थित खाटू श्याम धाम आए थे। इसके बाद उन्होंने बस लेने के लिए बस स्टैंड गए। वहां रोडवेज बस आई तो उसकी छोटी बेटी आरती भांजे राजवीर को लेकर बस में चढ़ गई। इसी बीच ड्राइवर ने बस भगा ली। वे पीछे से आवाज लगाते रहे। बस में सवार आरती ने भी बस रोकने के लिए शोर मचाया। लेकिन बस नहीं रोकी गई। आरती के पास ही बैग था। बैग में पैसे और मोबाइल थे। जिसके चलते आरती अपने भांजे और बैग समेत चलती बस से कूद गई।