सवारियां चढ़ाए बिना भगाई बस, परिवार पीछे छूटने पर बस में सवार लड़की ने भांजे समेत लगाई छलांग, हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधिाना में पंजाब रोडवेज का नया आया सामने कारनामा

खन्ना 20 जुलाई। पंजाब रोडवेज के ड्राइवरों का आए दिन नया कारनामा सामने आया है। ऐसी ही एक नई घटना लुधियाना जिले के खन्ना में सामने आई। जहां बस स्टैंड पर ही आधी सवारियां चढ़ाए बिना ड्राइवर ने बस भगा ली। ड्राइवर को कहने के बावजूद बस न रोकी तो परिवार पीछे छूटने पर बस में सवार 18 साल की लड़की ने भांजे समेत छलांग लगा दी। जिस कारण लड़की व बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। रिश्तेदारों ने उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती कराया। जख्मियों की पहचान आरती (18) और राजवीर (3) निवासी ग्यासपुरा के तौर पर हुई है। आरती की हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा।

चिलाती रही लड़की, ड्राइवर किया अनसुना

मां कुंती देवी ने बताया कि वे पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा में रहते हैं। वे अपनी दो बेटियों और नाती समेत खन्ना के समराला रोड स्थित खाटू श्याम धाम आए थे। इसके बाद उन्होंने बस लेने के लिए बस स्टैंड गए। वहां रोडवेज बस आई तो उसकी छोटी बेटी आरती भांजे राजवीर को लेकर बस में चढ़ गई। इसी बीच ड्राइवर ने बस भगा ली। वे पीछे से आवाज लगाते रहे। बस में सवार आरती ने भी बस रोकने के लिए शोर मचाया। लेकिन बस नहीं रोकी गई। आरती के पास ही बैग था। बैग में पैसे और मोबाइल थे। जिसके चलते आरती अपने भांजे और बैग समेत चलती बस से कूद गई।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —