द बर्निंग कार : हिसार में चलती कार में लगी आग, जान बचाई बच्ची समेत लोगों ने कूदकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदाबाद में कूरियर वैन में आग लगी तो ड्राइवर और सहयोगी कूद पड़े, सीएनजी सिलेंडर फटने से बचा

हरियाणा, 5 अप्रैल। सूबे के दो प्रमुख शहरों हिसार और फरीदाबाद में चलते वाहनों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। शुक्र यह रहा कि दोनों ही हादसों में वाहन सवार लोगों का बाल-बाल बचाव हो गया। हालांकि दोनों ही वाहन भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गए।

जानकारी के मुताबिक हिसार में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार को चलती कार में आग लग गई। कार में एक बच्ची और दो कोर्ट कर्मचारी सवार थे। तीनों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थोड़ी देर बाद वहीं से सीएम नायब सैनी का काफिला गुजरना था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। कार जलने के बाद तीनों लोग बस से हिसार के लिए रवाना हुए। इनमें शामिल हांसी की रूप नगर कॉलोनी के राजकुमार हिसार कोर्ट में कर्मचारी हैं। शनिवार सुबह वह अपने साथी और उसकी बेटी को लेकर हिसार के लिए कार से निकले थे।

उधर, फरीदाबाद जिले के सराय मेट्रो स्टेशन के पास ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी की इको वैन में अचानक आग लग गई। वैन तब सैक्टर 37 के पास से यूटर्न लेकर लौट रही थी। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और उसका साथी समय रहते वैन से सुरक्षित बाहर निकल आए। वैन ड्राइवर अवस्थी बालक राम के मुताबिक वह अपने साथी देवेंद्र के साथ ऑफिस से कूरियर पिकअप के लिए जा रहे थे। सराय मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो चालक ने बताया कि वैन से धुआं निकल रहा है। उन्होंने वैन को सड़क के किनारे रोक कूदकर अपनी जान बचाई। वैन में सीएनजी सिलेंडर भी फिट था, जिस तक आग नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा टल गया।

————-

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —