द बर्निंग कार : हिसार में चलती कार में लगी आग, जान बचाई बच्ची समेत लोगों ने कूदकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदाबाद में कूरियर वैन में आग लगी तो ड्राइवर और सहयोगी कूद पड़े, सीएनजी सिलेंडर फटने से बचा

हरियाणा, 5 अप्रैल। सूबे के दो प्रमुख शहरों हिसार और फरीदाबाद में चलते वाहनों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। शुक्र यह रहा कि दोनों ही हादसों में वाहन सवार लोगों का बाल-बाल बचाव हो गया। हालांकि दोनों ही वाहन भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गए।

जानकारी के मुताबिक हिसार में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार को चलती कार में आग लग गई। कार में एक बच्ची और दो कोर्ट कर्मचारी सवार थे। तीनों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थोड़ी देर बाद वहीं से सीएम नायब सैनी का काफिला गुजरना था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। कार जलने के बाद तीनों लोग बस से हिसार के लिए रवाना हुए। इनमें शामिल हांसी की रूप नगर कॉलोनी के राजकुमार हिसार कोर्ट में कर्मचारी हैं। शनिवार सुबह वह अपने साथी और उसकी बेटी को लेकर हिसार के लिए कार से निकले थे।

उधर, फरीदाबाद जिले के सराय मेट्रो स्टेशन के पास ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी की इको वैन में अचानक आग लग गई। वैन तब सैक्टर 37 के पास से यूटर्न लेकर लौट रही थी। गनीमत यह रही कि ड्राइवर और उसका साथी समय रहते वैन से सुरक्षित बाहर निकल आए। वैन ड्राइवर अवस्थी बालक राम के मुताबिक वह अपने साथी देवेंद्र के साथ ऑफिस से कूरियर पिकअप के लिए जा रहे थे। सराय मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो चालक ने बताया कि वैन से धुआं निकल रहा है। उन्होंने वैन को सड़क के किनारे रोक कूदकर अपनी जान बचाई। वैन में सीएनजी सिलेंडर भी फिट था, जिस तक आग नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा टल गया।

————-

Leave a Comment