watch-tv

बिल्डर ने खुद कहा नक्शा नहीं है पास , फिर भी मैंने अपनी जमीन पर खुद बनाई है बिल्डिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिल्डिंग के बीच से निकल रही तारों को निकालने गई टीम लोगों ने किया विरोध

विरोध के बाद वापस लौटे बिजली विभाग के कर्मचारी

जीरकपुर 14 Oct :  ढकोली क्षेत्र में नाले किनारे अवैध रूप से बनी हुई एक बिल्डिंग को नगर परिषद द्वारा रोका हुआ था। जिस के सामने गड़े ट्रांसफर व बिल्डिंग के बीचो बीच से निकल रही तारों को हटाने के लिए बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध कर बिजली कर्मचारियों को बेरंग वापिस भेज दिया। इस दौरान सोसायटी निवासियों द्वारा नगर परिषद व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। जिसके चलते बिजली कर्मचारियों को बरंग वापिस लौटना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रीन सिटी एंकलेव के लोगों ने कहा की उनकी सोसायटी की बिजली खराब हो जाती है तो वह कई कई बार कोल करते हैं लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी उनकी आवाज नही सुनता लेकिन जब एक बिल्डर द्वारा यहां से ट्रांसफर हटाने के लिए कहा तो बिजली विभाग के कर्मचारी भगे चले आए हैं। लोगों ने आरोप लगया के इस बिल्डिंग का नक्शा पास नही है और ना ही कोई बिल्डिंग परमिट है। बावजूद इसके नगर परिषद के अधिकारियों की मिली भगत से इतनी बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो गई। जिसे विभाग ने पिछले एक महीने से अवैध करार देकर रोका हुआ है। लेकिन आज बिजली विभाग के कर्मचारी भ्र्ष्टाचार में फस कर उसके बिल्डिंग के आगे से ट्रांसफर हटाने आ गए है। जबकि उनकी सोसायटी में लगा एक गलत खंबा मात्र दो फीट साइड करना था, लंबे समय से वह वहीं खड़ा है लेकिन आज इतना बड़ा तामझाम उठाकर रिश्वत लेकर आ गए। मौके पर मौजूद बिल्डर से बहस होते समय लोगों ने कहा की वह बिल्डिंग का नक्शा व बिल्डिंग परमिट ले ले उसके बाद जहां मर्जी शिफ्ट कर ले। लोगों ने यह भी आरोप लगाया के बिल्डर द्वारा यहां जो बिल्डिंग बनाई है वह बिलजुल नाले के ऊपर हैं और उसमें रेलवे की जमीन भी पड़ती है। जिसके चलते ही नगर परिषद ने उनका काम रुकवाया था। लोगों ने कहा की जब तक बिल्डर नक्शा या बिल्डिंग परमिट उन्हें दिखता तब तक वह यहां कोई काम नही होने देंगे।

बॉक्स

रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा की जब यह बिल्डिंग बननी शुरू हुई थी वह तब से शोर मचा रहे है। लोगों ने बताया कि उनकी सोसायटी की करीब 20 से 25 घरों की तारों को बिल्डर ने अपनी दीवार में चिन दिया है, जिस कारण तारों में कई जोड़ हैं और पिछले काफी समय से दिन में कई कई बार उनकी बिजली चली जाती है। जिस कारण वह काफी समय से परेशान हो रहे है। जिसकी शिकायत भी उन्होंने बिजली विभाग को की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। लोगों ने कहा की बिजली विभाग को पहले ही देखना चाहिए था जब बिल्डर तारों को दीवारों में चिन रहा था और लोगों की तारों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। लोगों ने कहा जब तक बिल्डिंग वैध रूप से नियमों के अनुसार नही बनाई जाती तब तक वह कोई काम नही होने देंगे।

कोट्स

मैंने बिजली विभाग की 75 हजार रूपये फीस भर कर तारों को साइड हटाया जा रहा है, ना के ट्रांसफरमर को। मेरा नक्शा पास नही है, लेकिन प्लाट मेरा है तो मैंने यहां निर्माण किया है। बाकी तारों हटाने के लिए मैंने बकायादा डेढ़ वर्ष से शिकायत देकर परमिशन ली है और फीस भरी है। बाकी लोगों इससे एतराज है तो विभाग से बात कर सकते हैं।

दिनेश, शो रूम मालिक।

कोट्स

इन्होने एस्टीमेट पास करवाया है और फीस भरी हुई है। जिसके बाद ही यह शिफ्टिंग की जा रही है। नक्शा पास करना या ना करना नगर परिषद का काम हैं। नक्शा पास होने के बिना किसी को बिजली का मीटर नही मिल सकता है। कितनी फीस व्यक्ति ने भरी है सब कागज चैक करने के बाद ही कहा जा सकता है।

सुरिंदर सिंह बैंस, एक्सीयन पॉवरकाम विभाग जीरकपुर।

Leave a Comment