बिल्डर ने सोसायटी के कुछ लोगों का पीने वाला पानी काटा, लोगों ने डीसी मोहाली को दी शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों ने कहा खुद के टैंकर मंगवा कर चला रहे हैं काम

 

जीरकपुर 17 March : शहर में बहुत सारी ऐसी सोसायटीयां है, जिनमें सीवरेज व पीने वाले पानी को लेकर लोग अक्सर शिकायत करते रहते हैं। लेकिन ना तो उनकी बिल्डर कोई सुनवाई करता है और ना ही प्रसाशन द्वारा कोई सुनवाई की जाती है। ऐसा ही एक मामला नाभा गांव के नजदीक पड़ती बरकत होम्स नामक सोसायटी में सामने आया है। सोसायटी के कुछेक परिवारों द्वारा डीसी मोहाली को शिकायत दी है के बिल्डर द्वारा जबरन उनका पानी का कनेक्शन काट दिया है और उनके फ्लैटों के पास साफ सफाई भी नही की जा रही है और उनको पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। डीसी मोहाली को दी गई शिकायत में सोसायटी निवासी राजविंदर सिंह, रितु शर्मा, रवीश शर्मा, हरविंदर कौर ने बताया की बिल्डर मदन सिंगला द्वारा पिछले 11 दिनों से पानी का कनेक्शन काट दिया है। जिस कारण उनको बाहर से टैंकर मंगवा के अपने टेंक भरने पड़ते हैं और उनसे काम चलाना पड़ता है। उन्होंने बताया की पानी जरुरी सेवा में आता है तो कैसे कोई उसे काट सकता है। इसके इलावा उनकी सोसायटी की बाउंड्री वाल नही है। जिस कारण साथ लगते खेत में से मक्खी मच्छर, व सांप आदि आने का डर बना रहता है। जबकि उनके बच्चे वहां पर खेलते हैं। वहां बिजली के तार भी खुल्ले पड़े हैं, बच्चों व बड़ो किसी के साथ भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया की उनके फ्लैट के नजदीक 8 फीट खाली जगह झोड़ने के लिए बोला था जहां अब इतना घास फुस है के उनके लिए सर दर्द बना हुआ है। इसके लिए फ्लैट बेचते समय बिल्डर ने पार्किंग की व्यवस्था भी देने का वादा किया था। लेकिन वह अभी तक उन्हें नही मिली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया के बिल्डर द्वारा पानी का कंस्ट्रक्शन के लिए जो कनेक्शन लिया है उसीसे पीने वाला पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया के बिल्डर ने उनके साथ धोखा किया है क्योंकि जो फ्लैट उन्हें बेचे हैं उनका नक्शा तो कोठी का पास है लेकिन यहां फ्लैट बनाकर बेच दिए गए हैं। उन्होंने कहा के हम मेंटेनस देने के लिए तैयार हैं लेकिन हमें सुविधा तो जाए। वादे के मुताबिक सुविधाएं ना मिलने के कारण उन्होंने इसकी शिकायत डीसी मोहाली से की है। जिन्होंने अडीसी अनमोल सिंह को जांच के आदेश दिए है।

कोट्स

 

हमने यहां 100 के करीब फ्लैट बनाएं हैं, जिनमें से करीब 90 फैमलियां यहां रहती है। जिनमें से 85 परिवार बिलकुल सेटिसफाई है। जिनकी कोई शिकायत नही है। बल्कि इन दो चार घरों को ही समस्या है जो मेंटेनस के पैसे नही देना चाहते हैं। बाकी हमने नियमों के अनुसार फ्लैट बनाए हैं जिनके नक्शे पास है। हम तो पल्ले से पैसे लगाकर काम चला रहे हैं यदि लोग मेंटेनस नही भरेंगे तो काम नही चल पाएगा। वह लोग मेंटेनस दे दें तो उनको भी बाकि लोगों की तरह सुविधा मिलेगी।

 

मदन सिंगला, बिल्डर बरकत होम नाभा साहिब।

Leave a Comment