जनहितैषी, 10 मार्च, लखनउ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज बजट सत्र को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस बार बजट सत्र में 73 घंटे 19 मिनट तक संपूर्ण सदन चला। पूरे सत्र काल में मात्र 3 घंटा 36 मिनट ही सदन स्थगित रहा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का भाषण कल 4 दिन चला और चर्चा में प्रतिभाग करने वाले कुल 147 सदस्य ग्रहण शामिल रहे सत्ता पक्ष के 98 सदस्यों ने और विपक्ष के 49 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक विधानसभा के सत्र में कुल 2747 प्रश्न प्राप्त हुए थे जिनमें से ताराकित प्रश्न 549 स्वीकृत हुए और अतारांकित प्रश्न 1568 स्वीकृत हुए थे। वही 128 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए वहीं 1039 सवालों के उत्तर दिए गए।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पूर्व में जब किसी से पूछता था कि अपने विधानसभा देखी है तो सब यही कहते थे हजरतगंज से दाएं होने पर विधानसभा है। पर आज गर्व से कह सकता हूं यूपी यूपी की विधानसभा आज भव्य रूप से पूरे देश दुनिया में प्रचलित है और जानी जाती है
उन्होंने बताया कि 99% ई विधान का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही उसे पूरा कर लिया जाएगा। विधानसभा में अगले सत्र में फिर कुछ नया बदलाव करने की पूरी कोशिश है और यह चलता रहेगा